सिगरेट न देने पर तान दी पिस्टल, बहादुर दुकानदार ने पकड़कर बचाई जान
सिगरेट न देने पर तान दी पिस्टल, बहादुर दुकानदार ने पकड़कर बचाई जान


– ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले

मीरजापुर, 25 जुलाई (हि.स.)।विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के अष्टभुजा चौकी अंतर्गत भटेवरा बाजार गुरुवार की रात अचानक रणभूमि में तब्दील हो गया, जब नशे में धुत युवक ने अवैध पिस्टल लहराते हुए दुकानदार को जान से मारने की धमकी दे डाली। सिगरेट न देने पर युवक का पारा इतना चढ़ा कि उसने भरे बाजार में दुकानदार पर पिस्टल तान दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात करीब आठ बजे युवक जोगी अग्रहरी की दुकान पर पहुंचा और गाली-गलौज करते हुए सिगरेट की मांग की। दुकानदार द्वारा इनकार करने पर उसने अवैध पिस्टल तान दी और गोली मारने की धमकी देने लगा। इस दौरान दुकानदार का बेटा सुनील अग्रहरी ने मौके पर साहस दिखाते हुए पीछे से युवक को दबोच लिया। आस-पास के अन्य दुकानदार भी तत्काल मौके पर पहुंचे और युवक से पिस्टल छीनकर उसे काबू में कर लिया।

सूचना मिलते ही कुछ ही देर में पहुंची पीआरवी पुलिस युवक को गिरफ्तार कर थाने ले गई।

कोतवाली प्रभारी वैद्यनाथ सिंह ने बताया कि युवक की पहचान बघरा तिवारी गांव निवासी के रूप में हुई है। उसके पास से एक अवैध पिस्टल और कारतूस बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा