Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह आने वाले समय में एक के बाद एक बड़ी फिल्मों से दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं। इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म 'धुरंधर' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जो 5 दिसंबर, 2025 को रिलीज होगी।
रिपोर्ट्स की मानें तो रणवीर सिंह ने अपनी अगली फिल्म के लिए अनुभवी अभिनेता बॉबी देओल के साथ हाथ मिलाया है। खास बात यह है कि यह पहली बार होगा जब रणवीर और बॉबी किसी प्रोजेक्ट में एक साथ नजर आएंगे, जिसे लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। फिल्म में रणवीर की जोड़ी इस बार साउथ की उभरती स्टार श्रीलीला के साथ बनाई गई है, जो हाल ही में 'पुष्पा 2' के गाने 'किसिक' में नजर आई थीं। यह पहला मौका होगा जब रणवीर और श्रीलीला स्क्रीन शेयर करते दिखाई देंगे।
इसके साथ ही रणवीर फरहान अख्तर की निर्देशन में बन रही बहुप्रतीक्षित फिल्म 'डॉन 3' में भी नजर आएंगे। अब खबर है कि रणवीर की झोली में एक और बड़ी फिल्म आ गिरी है, जिसके टाइटल का आधिकारिक ऐलान जल्द किया जाएगा। फिल्म से जुड़े एक करीबी सूत्र के मुताबिक, रणवीर सिंह, श्रीलीला और बॉबी देओल पहली बार एक साथ किसी प्रोजेक्ट में नजर आने वाले हैं। ऐसे में इस नई तिकड़ी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए दर्शक बेहद उत्साहित हैं। जानकारी के अनुसार, फिल्म के शीर्षक का ऐलान अगले हफ्ते किया जाएगा, और इसी के साथ तीनों सितारों की पहली झलक भी सामने लाई जाएगी।
गौरतलब है कि हाल ही में बॉबी देओल और श्रीलीला को एक साथ मुंबई के महबूब स्टूडियो में देखा गया था, जिससे अटकलों को और हवा मिल गई थी।-------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे