Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
— तेज हवा के साथ चमकी आकाशीय बिजली
लखनऊ, 25 जुलाई (हि.स.)। बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र से एक बार फिर उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय हो गया। शुक्रवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश से शुरु हुआ बारिश का सिलसिला शाम होते होते पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक पहुंच गया। कुछ जनपदों में हल्की बारिश तो वहीं बलिया, जौनपुर और राजधानी लखनऊ सहित मध्य और पश्चिम में मुरादाबाद तक तेज हवाओं के साथ बारिश हुई।
चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एस एन सुनील पाण्डेय ने शुक्रवार को बताया कि समुद्री गतिविधियों के चलते मानसून उत्तर प्रदेश में फिर से सक्रिय हुआ है। आज हवाओं की दिशाएं पूर्वी चल रहीं थी जिससे पूर्वी उत्तर प्रदेश से बारिश शुरु हुई और दोपहर होते होते अयोध्या, बाराबंकी और लखनऊ तक बारिश होने लगी। दूसरे पहर मध्य क्षेत्र कानपुर, कानपुर देहात, फर्रुखाबाद और हरदोई सहित जनपदों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। इसके साथ ही आकाशीय बिजली भी चमक रही थी। आर्द्रता के कारण स्थानीय स्तर पर कही अधिक तो कहीं मध्यम बारिश रही। लेकिन इस बारिश से पूर्व से लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बरेली, आगरा, हापुड़, मुरादाबाद और मेरठ जनपदों पर बारिश का असर देखा गया। इस दौरान आकाश में काले बादलों की आवाजाही तेजी से बनी रही और जहां आकाशीय बिजली चमकती रही तो वहीं तेज हवा के चलने से पेड़ों को नुकसान हुआ। पूर्वी उत्तर प्रदेश के बलिया, गोरखपुर,बहराइच, अयोध्या और मध्य क्षेत्र के कानपुर, इटावा व लखनऊ में जलभराव से लोगों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ा।
--30 तक बारिश की सम्भावना
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि आगामी 30 जुलाई तक मध्य तेज हवाओं, गरज़ चमक के साथ स्थानीय स्तर पर हल्की से मध्यम वर्षा रहने की संभावना है। ऐसे में सभी 75 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पूर्वांचल के 12 जिलों में भारी बारिश की सम्भावना है।
--प्रयागराज में हुई झमाझम बारिश
प्रयागराज में दोपहर बाद अचानक मौसम परिवर्तन होते ही मेघ गर्जन के साथ झमाझम बारिश शुरु हो गई। बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। बारिश के दौरान सड़कों पर पानी भरने से कुछ समय के लिए जाम की स्थिति बन गई थी। हालांकि बारिश बंद होने के बाद वाहनों का आवागमन शुरु हो गया है।
--बुन्देलखण्ड भी नहीं रहा अछूता
शुक्रवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश से सक्रिय हुआ मानसून बुन्देलखण्ड भी पहुंचा। हमीरपुर, बांदा, ललितपुर, चित्रकूट, महोबा और झांसी में बारिश हुई। यहां पर हुई बारिश से पहाड़ी नदियां उफनाती हुई चल रही हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अजय सिंह