तीज महोत्सव को लेकर नगर निगम हेरिटेज कर रहा है जोर-शोर से तैयारी
तीज महोत्सव को लेकर नगर निगम हेरिटेज कर रहा है जोर-शोर से तैयारी


तीज महोत्सव को लेकर नगर निगम हेरिटेज कर रहा है जोर-शोर से तैयारी


जयपुर, 25 जुलाई (हि.स.)। हरियाली तीज के पारंपरिक पर्व को लेकर नगर निगम हेरिटेज जयपुर ने तैयारियों का आग़ाज़ कर दिया है। महोत्सव के सफल आयोजन के लिए निगम द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में सघन अभियान चलाया जा रहा है।

निगम द्वारा शहर को तीज महोत्सव के अनुरूप सजाने और व्यवस्थित करने के लिए व्यापक स्तर पर कार्य किया जा रहा है।

पौंड्रिक उद्यान, ताल कटोरा, और गणगौरी बाजार क्षेत्रों में सफाई, रंगाई-पुताई और हरियाली बढ़ाने का विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

नगर निगम की उद्यान शाखा के माध्यम से पौंड्रिक उद्यान में पेड़ों की छंटाई और गार्डन की समुचित देखरेख सुनिश्चित की जा रही है।

हर वर्ष की तरह इस बार भी हरियाली तीज के अवसर पर तीज माता की सवारी भव्य रूप से निकाली जाएगी। आयोजन स्थल—ताल कटोरा और पौंड्रिक उद्यान—पर विशेष सजावट की जा रही है।

नगर निगम ने शहरवासियों से अपील की है कि वे इस सांस्कृतिक उत्सव में सक्रिय भागीदारी करें और स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश