प्रयागराज: धोखाधड़ी मामले में दम्पति गिरफ्तार
धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार हरियाणा के दम्पत्ति का छाया चित्र


प्रयागराज, 25 जुलाई (हि.स.)। जनपद के कैण्ट थाने एवं सर्विलांस और एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने शुक्रवार को धोखाधड़ी मामले में हरियाणा के रहने वाले दम्पति को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार दम्पति के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

अपर पुलिस उपायुक्त नगर अभिजीत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित हरियाणा के गुड़गांव जनपद के गुरूग्राम सेक्टर—54 पीवी 60 द पाल्म स्प्रिंग गोल्फ कोर्स रोड अपोजिट होटल आई.बी.आई.एस. इन फ्रन्ट आफ साउथ प्वाइंट माल निवासी संजीव गौड़ पुत्र रामजी लाल गौड़ और उसकी पत्नी अराधना गौड़ है। दोनों के खिलाफ के प्रयागराज के कैन्ट थाना में 419, 420, 467, 468, 471, 120बी भारतीय दण्ड विधान के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

इस सम्बंध में कैन्ट थाने में नोयडा के मेसर्स अनौन्दिता हेल्थकेयर के अनुपम घोष ने पुलिस को सूचना दिया कि संजीव गौड़, अराधना गौड़ एवं उनके कर्मचारियों ने उच्च न्यायालय इलाहाबाद में फर्जी हस्ताक्षर का प्रयोग कर अनुच्छेद 227 के अंतर्गत रिट याचिका दायर की गई है। जिससे वादी को हानि पहुँचाने का प्रयास किया गया। उक्त सूचना पर थाना कैण्ट पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल