Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
डॉग स्कायड़ की टीम झांडियों में की तलाश, पुलिस को मौके से मिली एक बाल्टी व डिब्बा
डीएसपी ने भी किया घटना स्थल का निरीक्षण, शुरुआती जांच में खुलासा, कैमिकल से जलाए गए शरीर के टुकडे़
रोहतक, 25 जुलाई (हि.स.)। रेलवे र्क्वाटर्स के समीप मिले महिला के शव के अन्य टुकड़ाें की तलाश के लिए शुक्रवार काे पुलिस ने करीब तीन किलोमीटर तक सर्चिंग की और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की। साथ ही पुलिस ने कई स्थानों पर सीसीटीवी भी खंगाले, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में यह साफ हो चुका है कि महिला की हत्या किसी अन्य स्थान पर की गई है और शव को खुर्द-बुर्द करने की नीयत से शव के टुकडे़ कर उन्हें अलग-अलग जगहों पर फेंका गया है।
डॉग स्कायड़ की टीम ने भी झाडियों को खंगाला, लेकिन पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है। पुलिस उपाधीक्षक रेलवे कृष्ण कुमार ने बताया पुलिस को एक कटा हुआ हाथ व पेट का कुछ हिस्सा मिला था। माना जा रहा है कि कटा हुआ हाथ व पेट का हिस्सा महिला का ही है। शव के अन्य टुकडों की तलाश के लिए पुलिस ने सर्चिंग अभियान चलाया और लोगों से पूछताछ की। मामले की जांच के लिए अलग से टीम गठित की गई है, जोकि हर एंगल से जांच में जुटी है। मौके से जांच पड़ताल के दौरान यह बात सामने आई है कि महिला के शव के टुकडों को कैमिकल से जलाया गया है। थाना प्रभारी जोगेंद्र सिंह ने बताया कि एफएसएल की टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्रित किये है और शव की शिनाख्त के बाद ही मामले का खुलासा हो सकता हैै । पुलिस को मौके से एक बाल्टी व एक डिब्बा मिला है, जिसको लेकर पुलिस अंदाजा लगा रही है कि हो सकता है कि शव के टुकडे़ कर बाल्टी में डालकर यहां लाएं गए है।
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल