Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कानपुर, 25 जुलाई (हि. स.)। कारगिल विजय दिवस 26 जुलाई को मनाया जाता है। सन् 1999 में शुरू हुआ कारगिल युद्ध करीब 60 दिन चला और 26 जुलाई 1999 को भारत ने इस युद्ध पर विजय प्राप्त की। यह बातें शुक्रवार को भाजपा उत्तर कार्यालय में जिलाध्यक्ष अनिल दीक्षित ने विजय दिवस की तैयारियों की बैठक करते हुए कही।
जिलाध्यक्ष ने बताया कि कल 26 जुलाई कारगिल विजय दिवस के मौके पर भारतीय जनता पार्टी शहीद सैनिकों के पारिवारिक जनों को सम्मानित कर देश के वीर सैनिकों को नमन करेंगे। साथ ही शहीद सैनिकों के नाम से कारगिल पार्क मोतीझील में जनप्रतिनिधियों, जिला पदाधिकारियों द्वारा 31 पेड़ लगाए जाएंगे।
बैठक में प्रमुख रूप अवधेश सोनकर,सतेंद्र पांडे,अनुपम मिश्रा,प्रमोद विश्वकर्मा, पार्षद पवन गुप्ता, सरदार रमिंदर सिंह, रिंकू, किरन तिवारी, मनु गोयल, प्रशांत त्रिपाठी, रवि पांडे, सुमन सक्सेना, ललित उपाध्याय आदि उपस्थित थे।
-----------------
हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद