Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पलवल, 25 जुलाई (हि.स.)। यमुना नदी में अवैध रूप से चल रहे रेत खनन के खिलाफ शुक्रवार काे कार्रवाई करने पर जिले के गांव निवारी के सरपंच सहित छह बदमाशों ने खनन कंपनी के कर्मचारियों पर हमला कर दिया। मामला बिगड़ते देख सीआईए पलवल की टीम ने मुख्य आरोपी सरपंच को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार, सीआईए प्रमुख पीयूष कुमार की टीम को सूचना मिली थी कि अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई के दौरान निवारी गांव का सरपंच देवी सिंह अपने साथियों के साथ हथियार लेकर खनन कंपनी के कर्मचारियों को धमका रहा है। जब कर्मचारियों ने अवैध खनन रोकने की कोशिश की, तो सरपंच और उसके साथी भड़क उठे और धमकी देने लगे।
कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सरपंच देवी सिंह को गिरफ्तार कर लिया। घटना के समय बदमाश हथियारों से लैस होकर कंपनी कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी दे रहे थे। चांदहट थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर सरपंच देवी सिंह सहित छह लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला, धमकी और अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग