Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पटना, 25 जुलाई (हि.स.)। बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र के आज पांचवे और आखिरी दिन भी विपक्ष के विधायक काला कपड़ा पहनकर पहुंचे हैं और विधानसभा की कार्यवाही शुरू हाेने से पहले विधानसभा के बाहर हंगामा शुरू कर दिया है।
पिछले चार दिनों से विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण के खिलाफ विपक्ष ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है और आज भी दोनों ही सदनों में विपक्ष सत्र की शुरुआत से ही हंगामा मचा रहा है। विपक्ष मतदाता सूची पुनरीक्षण पर सदन में चर्चा कराने की मांग पर अड़ा हुआ है।काले कपड़े पहकर सदन के बाहर हंगामा कर रहे महागठबंधन के विधायक सदन के बाहर नारेबाजी कर रहे हैं और वोटर लिस्ट पुनरीक्षण पर सदन में चर्चा कराने की मांग कर रहे हैं।
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग राज्य में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण का काम करा रहा है, जिसका विपक्षी दल विरोध कर रहे हैं। मामला हाई कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है। विपक्ष का आरोप है कि चुनाव आयोग की मिलीभगत से सरकार गरीबों का नाम वोटर लिस्ट से काटने की साजिश रच रही है। पांच दिनों के मानसून सत्र के दौरान विपक्ष इसे मुद्दा बनाकर सरकार के ऊपर हमलावर है। इस मामले को लेकर विधानसभा के भीतर गुरुवार को सभी मर्यादा तार-तार हो गई थी। आज सत्र के आखिरी दिन भी हंगामे की पुरजोर संभावना है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी