पर्यावरण संरक्षण को ले शुरू किया एक पेड़ मां के नाम अभियान राम प्रताप
पेड़ लगाते रामप्रताप


-नवादा ,लखनऊ नेपाल में लगाए 500पौधे

नवादा, 25 जुलाई (हि.स.)। बिहार में नवादा जिले के अकबरपुर थाना अन्तर्गत पहाड़पुर गांव निवासी तथा फार्मास्यूटिकल कंपनी के नेपाल प्रभारी राम प्रताप शरण पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से कोरोना काल से एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत की है। जिसके तहत अब तक 500 पेड़ लगा चुके हैं।

रामप्रताप शरण की इस सोच के लिए उनकी सामाजिक स्तर पर सराहना की जा रही है। पर्यावरण विद राम प्रताप शरण ने हिन्दुस्थान समाचार से बातचीत में शुक्रवार को बताया कि वह पेड़ के किनारे तथा मकान पर उगे बड़, पीपल तथा नीम के पेड़ों को प्रार्थना कर उन्हें उखाड़ते है तथा गमले में उन्हें बेहतर तरीके से जीवित कर पार्क तथा सड़क के किनारे लगा देते हैं।

उन्होंने कहा कि नवादा जिले के अपने पैतृक गांव पहाड़पुर ,लखनऊ तथा नेपाल के क्षेत्र में इस तरह 500 पेड़ों को सही जगह पर लगा चुके हैं ।जिसका बेहतर देखरेख भी किया जा रहा है ।उन्होंने कहा कि पौधारोपण मेरे हॉबी में शामिल है। जिसे मैं जीवन भर करता रहूंगा । इस कार्य में उनके बच्चे तथा पत्नी का भी यथोचित सहयोग मिलता है।

राम प्रताप शरण पर्यावरण संरक्षण के लिए लखनऊ तथा कई शहरों में भी जाकर युवाओं को प्रेरित करने का काम करते हैं । उन्होंने अपने नेपाल प्रवास के दौरान पर्यावरण के लिए दर्जनों सेमीनार का आयोजन कर युवाओं में पर्यावरण के लिए जागरूकता पैदा करने का भी काम किया है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण विश्व की सबसे बड़ी जरूरत है। नहीं तो एक दिन धरती का विनाश होना निश्चित है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन