Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भोपाल, 25 जुलाई (हि.स.)। मध्य प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने हमीदिया अस्पताल का नाम बदलने की मांग करते हुए कहा है कि भोपाल रियासत के नवाब हमीदुल्ला ने भारतीयों पर गोली चलवाई थी। वह देशभक्त नहीं, गद्दार था। ऐसे व्यक्ति के नाम पर कोई भी इमारत या संस्थान नहीं रहना चाहिए।
चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री पटेल ने यह बात भोपाल के गांधी चिकित्सा महाविद्यालय से संबद्ध हमीदिया अस्पताल में अत्याधुनिक सीटी स्कैन एवं एमआरआई मशीन के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि भोपाल के नवाब हमीदुल्ला ने भारत वर्ष में विलय होने की सहमति नहीं दी थी। 15 अगस्त 1947 को देश आजाद होने के बाद में भोपाल रियासत में तिरंगा झंडा नहीं फहराया नहीं गया था। ऐसा नवाब देशभक्त नहीं हो सकता। उसके नाम से कोई भी इमारत हो अस्पताल हो सबके नाम बदलने की आवश्यकता है।
दरअसल, हमीदिया मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल है। उसका नाम भोपाल के नवाब हमीदुल्लाह खान के नाम पर रखा गया है। भोपाल में हमीदिया स्कूल भी नवाब के नाम पर ही रखा गया था। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को शासकीय गांधी चिकित्सा महाविद्यालय से सम्बद्ध हमीदिया अस्पताल में नव स्थापित सीटी स्कैन एवं एमआरआई मशीन के लोकार्पण किया। इस अवसर पर मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल भी मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के पहले भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा था कि भोपाल में जो भी संपत्ति है, वो सभी राजा भोज की है। राजा भोज ने ही शहर में तालाब का निर्माण कराया था। इसके बाद अब मंत्री पटेल ने हमीदिया अस्पताल समेत समेत उसके नाम पर जो सभी संपत्ति है, उसका नाम बदलने की मांग की।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर