नारनौलः नागरिकों ने एसडीएम का तबादला रद्द करवाने को लेकर विधायक को सौंपा मांग पत्र
विधायक कंवर सिंह यादव को मांग पत्र सौंपते हुए नागरिक।


नारनाैल, 25 जुलाई (हि.स.)। महेंद्रगढ़ में सामाजिक संस्थाओं व नागरिकों ने एसडीएम अनिल कुमार के तबादला रद्द करवाने की मांग की है। उन्होंने शुक्रवार को शहर में प्रदर्शन करते हुए विधायक कंवर सिंह को मुख्यमंत्री के नाम का मांग पत्र भी सौंपा है। विधायक कंवर सिंह यादव ने प्रदर्शनकारियों को तबादला रूकवाने का आश्वासन दिया।

अनेक सामाजिक संस्थाओं व नगरवासियों ने शहर के राव तुलाराम चौक पर एकत्रित होकर प्रदर्शन किया। उसके बाद वे पैदल सतनाली चौक होते हुए विधायक कंवर सिंह यादव के आवास पर पहुंचे। उन्होंने विधायक को ज्ञापन सौंपते हुए एसडीएम अनिल कुमार के तबादला रद्द करवाने की मांग की। उन्होंने कहा कि एसडीएम अनिल कुमार ने महेंद्रगढ़ शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में रिकॉर्ड समय में कई जरूरी काम करवाए।

उन्होंने कहा कि एसडीएम ने पांच महीनों में वह काम कर दिए जो पिछले 35-40 वर्षों में नहीं हुए थे। उन्होंने हमेशा ईमानदारी से काम किया। महेंद्रगढ़ हमेशा से पिछड़ा माना जाता रहा है। लेकिन जब कोई अधिकारी अच्छा काम करता है तो उसका तबादला कर दिया जाता है। लोगों ने आरोप लगाया कि तबादला आदेश से विकास कार्य रुक जाएंगे। प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि तबादला आदेश को तुरंत रद्द किया जाए ताकि अधूरे विकास कार्य पूरे हो सकें।

अनहद फाउंडेशन की अध्यक्ष शैलजा यादव ने विधायक के आवास पर हुई बैठक में सर्व सम्मति से 21 सदस्य कमेटी का गठन किया गया। उन्होंने कहा कि अगर एसडीएम का तबादला रद्द नहीं होता है तो कमेटी जल्द ही मुख्यमंत्री नायब सैनी से मुलाकात करेंगी। विधायक कंवर सिंह यादव ने कहा कि सामाजिक संगठनों के माध्यम से नागरिकों ने महेंद्रगढ़ एसडीएम अनिल कुमार यादव का तबादला रूकवाने की मांग की है। इस मांग पत्र को वह तुरंत मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के पास भेजेंगे तथा वह स्वयं मुख्यमंत्री से बात करके तबादला रूकवाने का प्रयास करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला