नारनौल: परीक्षार्थियों के लिए शटल बसों के अलावा 10-10 मोटरसाइकिलों का भी इंतजाम
समीक्षा बैठक में मौजूद उपायुक्त डॉ विवेक भारती तथा पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ।


नारनाैल, 25 जुलाई (हि.स.)। सीईटी-2025 परीक्षा को लेकर महेंद्रगढ़ में बदरवाल सिटी तथा नारनौल में नई अनाज मंडी में अस्थाई बस स्टैंड बनाया गया है, जहां से शटल बसें केंद्र तक परीक्षार्थियों को पहुंचाएंगी। प्रत्येक अस्थाई बस स्टैंड पर 10-10 मोटरसाइकिल राइडर सहित तैनात रहेंगी।

शुक्रवार को उपायुक्त डॉ विवेक भारती ने समीक्षा बैठक में बताया कि जिला महेंद्रगढ़ से 70 हजार 72 परीक्षार्थी चरखी दादरी तथा रेवाड़ी के लिए परीक्षा देने के लिए जाएंगे। इसी प्रकार भिवानी तथा चरखी दादरी से इस जिला में 80 हजार एक सौ 48 परीक्षार्थी सीईटी परीक्षा देने के लिए आएंगे। बाहर जाने वाले यात्रियों के लिए 600 बसों की व्यवस्था की गई है। बाहर से यहां आने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए महेंद्रगढ़ में बदरवाल सिटी तथा नारनौल में नई अनाज मंडी में अस्थाई बस स्टैंड बनाया गया है, जहां से शटल बसें केंद्र तक परीक्षार्थियों को पहुंचाएंगी। सेंट्रल यूनिवर्सिटी हरियाणा के गेट पर व वहां के केंद्रों पर जाने के लिए शटल बसें चलेंगी। अधिक भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में इमरजेंसी के दौरान परीक्षार्थी को पहुंचाने के लिए मोटरसाइकिलों की व्यवस्था भी की गई है। प्रत्येक अस्थाई बस स्टैंड पर 10-10 मोटरसाइकिल राइडर सहित तैनात रहेंगी। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर चिकित्सकों की भी ड्यूटी लगाई गई है ताकि परीक्षार्थियों को तुरंत चिकित्सा सहायता उपलब्ध करवाई जा सके। एक दिन पहले पहुंचने वाले परीक्षार्थियों के लिए सभी धर्मशाला तथा रैन बसेरे फ्री में उपलब्ध रहेंगे।

परीक्षा के लिए जिला महेंद्रगढ़ में 34 लोकेशन पर 72 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। जिला में 68 ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं।

सीईटी परीक्षार्थियों के दौरान जिला प्रशासन की ओर से लघु सचिवालय में कमरा नंबर 118 में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित शर्मा को कंट्रोल रूम का इंचार्ज बनाया गया है। परीक्षाओं के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी तथा सहायता के लिए नागरिक 01282-256960 पर डायल कर सकते हैं। इसके लिए सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली गई है। इस बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ भी मौजूद रहीं, जिन्होंने परीक्षा के दौरान सुरक्षा तथा यातायात व्यवस्था के संबंध में जानकारी दी।

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला