Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रायपुर, 25 जुलाई (हि.स.)। थाना राखी क्षेत्रांतर्गत ग्राम बेन्द्री स्थित गिट्टी खदान में एक युवक की हत्या कर शव को बोरी में भरकर पानी से भरे डबरी में फेंकने वाले दो आरोपितों को पुलिस ने धर दबोचा है।
गिरफ्तार आरोपितों में साहेब दास मानिकपुरी, सोहन उर्फ पिंटू कंडरा निवासी कायाबांधा थाना मंदिर हसौद रायपुर है। वारदात के चंद घंटों के भीतर पुलिस ने आरोपितों को पकड़ लिया। आरोपितों के विरूद्ध थाना राखी में अपराध क्रमांक 122/25 धारा 103(1), 238 बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने बताया कि, 24 जुलाई 2025 को थाना राखी क्षेत्रांतर्गत ग्राम बेन्द्री स्थित गिट्टी खदान के डबरी में एक व्यक्ति का शव बोरी में भरे होने की सूचना पर एण्टी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट तथा थाना राखी पुलिस की संयुक्त टीम घटना स्थल पहुंची। मृतक की पहचान थाना मंदिर हसौद में दर्ज गुम इंसान दिनेश मानिकपुरी उर्फ माडल निवासी कायाबांधा थाना मंदिर हसौद रायपुर के रूप में की गई। टीम के सदस्यों द्वारा मृतक के परिजन, गांव के अन्य लोगों से मृतक के संबंध में विस्तृत पूछताछ की गई। मृतक दिनेश मानिकपुरी को अंतिम बार गांव के ही साहेब दास मानिकपुरी एवं सोहन उर्फ पिंटू के साथ एक्टिवा वाहन में बैठकर जाते देखा गया था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा साहेब दास मानिकपुरी एवं सोहन उर्फ पिंटू की पतासाजी कर उन्हें पकड़ा गया। पूछताछ में दोनों के द्वारा हत्या की उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया।
आरोपितगण एवं मृतक एक ही गांव के निवासी है तथा बचपन के मित्र है। दिनांक घटना को तीनों गिट्टी खदान पास बैठकर शराब पी रहे थे, इसी दौरान मृतक एवं आरोपितों के मध्य गांव की एक लड़की के साथ प्रेम संबंध को लेकर विवाद हुआ था। उसी दौरान दोनों आरोपित अपने पास रखें चाकू से दिनेश मानिकपुरी उर्फ माडल के गले एवं पेट में चाकू से मारकर उसकी हत्या कर दिये तथा मृतक की पहचान व साक्ष्य छिपाने की नियत से पास पडे़ पत्थर को मृतक के सिर चेहरे में पटक दिये तथा उसके शव को बोरी में भरकर उसमें पत्थर डालकर गिट्टी खदान के पानी भरे डबरी में फेंक दिये थे। दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना से संबंधित एक्टिवा वाहन एवं मोबाइल फोन जब्त किया गया। आरोपितों के विरूद्ध थाना राखी में अपराध क्रमांक 122/25 धारा 103(1), 238 बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर