झज्जर में 70 साल के बुजुर्ग की कसोले से काटकर हत्या
सदर थाना झज्जर।


झज्जर, 25 जुलाई (हि.स.)। जिला के गांव सुलोधा में एक युवक ने अपने छोटे दादा की हत्या कर दी। हमलावर ने एक कृषि औजार उठाकर अपने दादा पर कई बार किए। जिससे कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई। दोनों के बीच 10 दिन पहले खेत में भैंस घुस जाने को लेकर विवाद हुआ था।

मृतक बुजुर्ग हमलावर युवक के छोटे भाई का पौत्र बताया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गांव सुलोधा के भीम सिंह अपने परिवार के साथ अपने खेत में बने घर में रहते थे। शुक्रवार को वह अपने घर के निकट लगे सोलर पंप से पानी लेने के लिए गए थे। इसी मौके पर उनके भाई के पुत्र ने फसल की गुड़ाई करने वाला कसोला उठाकर 70 वर्षीय भीम सिंह पर हमला कर दिया। कमर में हुए पहली बार से भीम सिंह नीचे गिर गए। नीचे गिरे बुजुर्ग के पेट में हमलावर ने कसोले से दो बार किया। जिससे भीम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। वह किसी तरह उठे और निकट ही स्थित अपने घर पहुंच गए। लेकिन बहुत अधिक खून बह जाने के कारण कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई। भीम सिंह की पुत्रवधू पूजा ने बताया कि उनके ससुर की हत्या उनके बड़े भाई के पौत्र राजेश और उसकी मां ने की है। उन्होंने बताया कि करीब 10 दिन पहले उनकी भैंस राजेश की फसल में घुस गई थी। जिससे दोनों पक्षों में कहा सुनी हो गई। तभी से राजेश व उसकी मां रंजिश रखने लगे और उनके ससुर भीम सिंह की हत्या कर दी।घटना की सूचना मिलने पर झज्जर पुलिस मौके पर पहुंची। प्राथमिक जांच की गई। आसपास के लोगों से पूछताछ की। फॉरेंसिक जांच विशेष विशेषज्ञ टीम ने भी घटनास्थल पहुंचकर जरूरी साक्ष्य जुटाए। नागरिक अस्पताल झज्जर में पोस्टमार्टम करवा कर पुलिस ने भीम सिंह का शव परिजनों को सौंप दिया। भीम सिंह के पौत्र कुलदीप भारतीय सेना में सेवारत हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज