मीरजापुर : आमने-सामने की भिड़ंत में दो बाइक सवारों की मौत, बालिका गंभीर
प्रतीकात्मक फोटो


मीरजापुर, 25 जुलाई (हि.स.)। चुनार कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मूंदीपुर गांव स्थित मजार के पास गुरुवार देर शाम हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक आठ वर्षीय बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई।

पुरनपट्टी गांव निवासी 42 वर्षीय अतुल कुमार सिंह उर्फ रामु पुत्र स्व. जयचंद सिंह अपनी आठ वर्षीय पुत्री अदिति को दवा दिलवाने के लिए तम्मलपट्टी गांव गए थे। वापस लौटते समय जैसे ही वह मूंदीपुर गांव के मजार के पास पहुंचे, सामने से तेज रफ्तार में आ रही एक अज्ञात बाइक ने सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइक सवार और बालिका सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना मिलते ही चुनार पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल एंबुलेंस की मदद से ट्रामा सेंटर भेजा। जहां चिकित्सकों ने अतुल कुमार सिंह और अज्ञात बाइक सवार को मृत घोषित कर दिया। घायल बालिका अदिति का इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है।

कोतवाल रविंद्र भूषण मौर्य ने बताया कि हादसा दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर के कारण हुआ, जिसमें दोनों चालकों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और अज्ञात बाइक सवार की पहचान का प्रयास किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा