Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
वाराणसी, 25 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद के मिर्जामुराद क्षेत्र में शुक्रवार अपराह्न एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक तीन वर्षीय बच्चे सहित आठ लोग घायल हो गए। यह हादसा वाराणसी-प्रयागराज राजमार्ग पर रूपापुर के पास हुआ, जब एक पिकअप वाहन ने कार को सामने से टक्कर मार दी।
घायलों में गाजीपुर जनपद के सैदपुर तहसील स्थित रहीसपुर गांव निवासी विपिन चंद्र गुप्ता (40) और उनके परिजन शामिल हैं। वे मिर्जापुर स्थित मां विंध्यवासिनी धाम में अपने तीन वर्षीय पुत्र विवान का मुंडन संस्कार कराकर दर्शन-पूजन के उपरांत घर लौट रहे थे। अपरान्ह लगभग तीन बजे जैसे ही उनकी कार रूपापुर हाईवे पर पहुंची, अचानक एक पिकअप वाहन ने सामने से आकर जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में विपिन गुप्ता के अलावा उनकी मां लीलावती देवी (65), सास बेचनी देवी (58), गुड़िया देवी (46), पत्नी नीतू गुप्ता (34), क्षमा गुप्ता (18), पुत्री स्तुति (5), पुत्र विवान (3) और कार चालक अंगद यादव (30) घायल हो गए।
घटना के बाद पिकअप चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। स्थानीय राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। हादसे की खबर मिलते ही परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। फिलहाल सभी घायलों का इलाज चल रहा है और पुलिस पिकअप चालक की तलाश में जुट गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी