जम्मू में आदिवासी युवक की फर्जी मुठभेड़ मामले में मंत्री जावेद अहमद राणा ने न्याय का आश्वासन दिया
जम्मू में आदिवासी युवक की फर्जी मुठभेड़ मामले में मंत्री जावेद अहमद राणा ने न्याय का आश्वासन दिया


जम्मू 25 जुलाई (हि.स.)। जल शक्ति, वन पारिस्थितिकी एवं पर्यावरण तथा जनजातीय मामलों के मंत्री जावेद अहमद राणा ने बीते कल जम्मू में हुई एक मुठभेड़ में एक आदिवासी युवक मोहम्मद परवेज की हत्या से जुड़े गंभीर आरोपों का संज्ञान लिया।

मंत्री राणा ने तत्काल स्पष्टीकरण मांगने और इस संवेदनशील मामले की गहन जाँच सुनिश्चित करने के लिए जम्मू के संभागीय आयुक्त और पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) से बात की। एक प्रवक्ता ने मंत्री राणा के हवाले से बताया कि इस मामले में सच्चाई का पता लगाने और न्याय सुनिश्चित करने के लिए जाँच शुरू की जा रही है। राणा ने इस अत्यंत कठिन समय में शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना और सहानुभूति व्यक्त की। मंत्री राणा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, कि मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली जम्मू-कश्मीर सरकार इस मामले में न्याय सुनिश्चित करेगी। को मंत्री ने कहा है कि उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली सरकार जनजातीय समुदाय के अधिकारों और सम्मान की रक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया