Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हिसार, 25 जुलाई (हि.स.)। कैमरी रोड स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में जीत हासिल कर सफलता का परचम लहराया है। विद्यालय की प्रतिभागी मान्या ने फतेहाबाद में आयोजित रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया।
नौवीं कक्षा के अजय और मोहित ने एमएम कॉलेज, फतेहाबाद में आयोजित बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त किया और जितेश ने रजत पदक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय के छात्र अविराज और विवेक का कुश्ती में और अनिरुद्ध का तीरंदाजी में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयन हुआ है। विद्यालय की प्रधानाचार्या गीता मल्होत्रा ने शुक्रवार काे प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि विद्यालय के सात विद्यार्थियों का डीएवी जोनल टीम में चयन हो गया है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर