Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-सफाई अपनाओ-बीमारी भगाओ अभियान एकजुटता, जन-जागरूकता और जन-भागीदारी का बन रहा प्रतीक
-नागरिक और प्रशासन एक साथ चलेंगे, तो स्वच्छ गुरुग्राम का सपना जल्द होगा साकार-मेयर राजरानी मल्होत्रा
गुरुग्राम, 25 जुलाई (हि.स.)। गुरुग्राम को स्वच्छ, सुंदर और बेहतर बनाने की दिशा में नगर निगम की टीमें पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य कर रही हैं। यह बात गुरुग्राम नगर निगम की मेयर राजरानी मल्होत्रा ने शुक्रवार को सफाई अपनाओ-बीमारी भगाओ अभियान के तहत आयोजित विशेष स्वच्छता ड्राइव के दौरान कही।
इस विशेष अभियान की शुरुआत भूतेश्वर मंदिर चौक से खांडसा सब्जी मंडी तक की गई, जिसमें नगर निगम पार्षदों, अधिकारियों, गणमान्य नागरिकों तथा स्वच्छता कर्मियों ने हिस्सा लिया।
मेयर ने इस अवसर पर नागरिकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई और उनके साथ झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश भी दिया। उन्होंने कहा कि नगर निगम की स्वच्छता टीमें प्रतिदिन गार्बेज वल्नरेबल प्वाइंट्स और सेकेंडरी कचरा कलेक्शन प्वाइंट्स से कचरा उठाने के साथ-साथ सडक़ों, गलियों व सार्वजनिक स्थलों की नियमित सफाई में जुटी हुई हैं।
मेयर ने नागरिकों की भागीदारी को बताया अनिवार्य
मेयर मल्होत्रा ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि स्वच्छता अभियान की सफलता तभी सुनिश्चित की जा सकती है जब नागरिक सक्रिय भागीदारी दिखाएं। उन्होंने कहा कि अक्सर देखा गया है कि सफाई कर्मियों द्वारा क्षेत्र की सफाई के बाद कुछ लोग दोबारा वहीं कचरा फैला देते हैं, जिससे पूरी व्यवस्था बाधित हो जाती है। उन्होंने विशेष रूप से दुकानदारों से अपील की कि वे अपने प्रतिष्ठानों पर डस्टबिन अनिवार्य रूप से रखें और सफाई के बाद कूड़े को सडक़ पर फेंकने की बजाय नगर निगम द्वारा उपलब्ध कराई गई गार्बेज ट्रॉलियों में डालें।
मेयर ने जानकारी दी कि केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय तथा हरियाणा शहरी स्थानीय निकाय विभाग के दिशा-निर्देशों के तहत यह अभियान जारी रहेगा। इस अभियान के दौरान मेयर ने सफाईकर्मियों को उनकी सेवाओं के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता में जुटे ये कर्मी असली नायक हैं, जिनकी बदौलत शहर का चेहरा हर दिन चमकता है। निगम का यह अभियान एकजुटता, जन-जागरूकता और जन-भागीदारी का प्रतीक बनता जा रहा है। यदि नागरिक और प्रशासन एक साथ चलें, तो स्वच्छ गुरुग्राम का सपना जल्द ही साकार हो सकता है। इस मौके पर निगम पार्षद उषा रानी वर्मा व धर्मबीर सिंह, भाजपा नेता तिलकराज मल्होत्रा, जितेन्द्र वर्मा, निगम के संयुक्त आयुक्त विशाल कुमार व डा. जयवीर यादव, वरिष्ठ सफाई निरीक्षक संदीप कुमार, सफाई निरीक्षक जितेन्द्र सांगवान सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर