मणिपुर में अवैध प्रवासियों पर सख्ती, एसओपी जारी, हर जिले में बने एसटीएफ
मणिपुर में अवैध प्रवासियों पर सख्ती, एसओपी जारी, हर जिले में बने एसटीएफ


इंफाल, 25 जुलाई (हि.स.)। मणिपुर में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई को तेज करते हुए पुलिस विभाग ने विशेष टास्क फोर्स (एसटीएफ) का गठन किया है और सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

नए आदेशों में बांग्लादेश, म्यांमार (रोहिंग्या) और पाकिस्तान जैसे देशों के नागरिकों की पहचान, आवाजाही पर नियंत्रण और निर्वासन की विस्तृत प्रक्रिया शामिल है।

राज्यभर में कार्रवाई को एक समान और समन्वित बनाने के लिए पुलिस मुख्यालय ने एक स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) भी सभी जिलों को भेजा है। इसका उद्देश्य अवैध प्रवासियों की पहचान और सत्यापन की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करना है।

हर जिले की पुलिस इकाई में गठित एसटीएफ टीमें केवल उन लोगों की पहचान और कानूनी कार्रवाई के लिए जिम्मेदार होंगी, जो बिना वैध दस्तावेजों के मणिपुर में रह रहे हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इन उपायों की निगरानी कर रहे हैं और समय-समय पर समीक्षा कर रहे हैं ताकि कार्रवाई प्रभावी ढंग से लागू हो और पूरी सख्ती के साथ इसका पालन सुनिश्चित किया जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश