Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
लखनऊ, 25 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार की शाम आई तेज आंधी और बारिश लोगों के लिए मुसीबत बनकर आई। इससे लाेग जहां परेशान हुए ताे वहीं गोतीनगर स्थित साइबर टावर का छज्जा गिरने से उसके नीचे दबकर एक युवक की मौत हो गई है।
गोमती नगर के विभूतिखंड स्थित साइबर टावर का छज्जा का एक हिस्सा शुक्रवार शाम आंधी और बारिश के चलते गिर गया। उसके नीचे दबकर बाराबंकी के शिव बिहार कॉलोनी निवासी रवि कुमार वर्मा (23) घायल हो गया। उसे इलाज के लिए आरएमएल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है। रवि कामता स्थित एक पत्थर की दुकान में काम करता था। आज अपने किसी परिचित से मिलने के लिए साइबर टावर गया था। आंधी और तेज बारिश होने के चलते रवि साइबर टावर के नीचे खड़ा था, तभी छज्जा का एक भाग गिरा और मलवे के नीचे दब गया। उसे बाहर निकालक अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी जान चली गई। थाना प्रभारी ने बताया कि शव काे कब्जे में लेते हुए पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। ------------------
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक