Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- एसएसपी सोमेन बर्मा ने परेड का निरीक्षण कर अनुशासन और तत्परता पर दिया जोर
मीरजापुर, 25 जुलाई (हि.स.)। शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने पुलिस लाइन ग्राउंड में आयोजित साप्ताहिक परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों और रिक्रूट आरक्षियों को अनुशासन, एकरूपता और कर्तव्यनिष्ठा के प्रति सजग रहने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने जेटीसी (जॉइनिंग ट्रेनिंग कोर्स) में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों से संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इन समस्याओं के शीघ्र समाधान हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
परेड के दौरान रिक्रूट आरक्षियों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट बनाए रखने के लिए व्यायाम और ड्रिल कराई गई। एसएसपी ने कहा कि एक सक्षम और अनुशासित बल ही समाज में शांति और कानून-व्यवस्था कायम रखने में समर्थ होता है।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन, क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी लाइन/यातायात, प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा