Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुरादाबाद, 25 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में नेताजी सुभाष चन्द बोस सोनकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में शुक्रवार को जनपद स्तरीय बैडमिन्टन जूनियर (बालक/बालिका), फुटबाल एवं कुश्ती (जूनियर बालक वर्ग) में प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ किया गया। इसका उदघाटन मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष प्रिया अग्रवाल ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने से अपने शहर, प्रदेश व देश का नाम रोशन करने का अवसर मिलता है।
बैडमिंटन अंडर-13 बालक वर्ग में भव्य जगिया ने इशांक अरोड़ा को 21-16 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। हर्ष गुप्ता ने पार्थ चाहाल को 21-19 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। बालिका वर्ग में शानवी शर्मा ने आरना गुप्ता को 21-18 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई। अंडर-18 के बालक वर्ग में शिवम शर्मा ने चेतन्य पाल को 21-17 से कुलदीप ने अथर्व भारद्वाज को 21-18 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। बालिका वर्ग में अवंतिका ने अदिति सिंह को 21-15 से हराकर फाइनल का टिकट कटाया। अक्षिता गुप्ता ने श्रेया सिंह को 21-16 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
फुटबाल में आठ टीमों ने किया प्रतिभाग
फुटबाल के क्वार्टर फाइनल में आठ टीमों ने प्रतिभाग किया। सोनकपुर स्टेडियम और रेनबो पब्लिक स्कूल के बीच हुए मैच में स्टेडियम की टीम 3-0 से जीती। दूसरे मैच में पारकर इंटर कॉलेज सेंट मीरा एकेडमी से जीता। सेमीफाइनल सोनकपुर स्टेडियम व शिरडी साई स्कूल और दूसरा सेमी फाइनल गोल्डन गेट ग्लोबल स्कूल बनाम पारकर के मध्य खेला जाएगा।
कुश्ती 125 किग्रा भार वर्ग में शानू रहे प्रथम
कुश्ती प्रतियोगिता के 57 किग्रा भार वर्ग में विशेष ने प्रथम स्थान हासिल किया। 61 किग्रा भार वर्ग में ऋषि दिवाकर, 65 किग्रा भारवर्ग में अरुण, 70 किग्रा में मोहम्मद शान, 74 किग्रा भारवर्ग में अयान प्रथम स्थान पर रहे। वहीं, 79 किग्रा में अभिषेक, 86 किग्रा में मोहम्मद समीर, 97 किग्रा में रविंद्र और 125 किग्रा भारवर्ग में शानू पहले स्थान पर रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल