करौली : सड़क हादसे में चार की मौत
Accident


करौली, 25 जुलाई (हि.स.)। राजस्थान के करौली जिले में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य लोग घायल हो गए। हादसा करौली-हिंडौन मार्ग पर गुडला गांव के पास रैमजा की बगीची के निकट उस समय हुआ जब एक वैन और ऑक्सीजन सिलेंडर से भरी पिकअप वाहन की आमने-सामने टक्कर हो गई।

जानकारी के अनुसार वैन में सवार लोग मांची गांव में एक तीये की बैठक में शामिल होकर लौट रहे थे। तभी गुडला गांव के पास सामने से आ रही पिकअप से वैन की जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि वैन के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार लोग अंदर ही फंस गए।

करौली सदर थाना एएसआई सुमेर सिंह ने बताया कि वैन में सवार लोग हिंडौन के बनकी गांव निवासी रामदयाल (50) के रिश्तेदार थे, जो उसकी बहन की मृत्यु पर आयोजित तीये की बैठक में शामिल होने मांची गांव गए थे। लौटते समय यह हादसा हुआ।

दुर्घटना में गुड्डी (30), कमला (45), मछला (45) और शकुंतला (60) की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य घायलों में विमला (45), माया (45), पूनी (50), रामदयाल (50), पिंकी (30), देव (70) और दरब सिंह (45) शामिल हैं। इनमें से वैन चालक दरब सिंह को गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया है। इसके अलावा रेखा (25), आशु (4) और अनुष्का (2) को मामूली चोटें आई हैं।

हादसे की सूचना पर सदर कोतवाली, शहर कोतवाली, पांचना पुलिस चौकी और मासलपुर चुंगी पुलिस चौकी का पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। ग्रामीणों और पुलिस की मदद से घायलों को निजी वाहनों के जरिए करौली जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर