Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धर्मशाला, 25 जुलाई (हि.स.)। पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज में एक टैक्सी चालक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। टैक्सी चालक का शव शुक्रवार को किराए के मकान से बरामद हुआ। मृतक की पहचान मूल रूप से नेपाल निवासी 38 वर्षीय गौरव राणा उर्फ गंजू के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मकान मालिक सुभाष चंद ने गौरव को बेहोशी की हालत में देखा। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मैक्लोडगंज थाना प्रभारी दीपक कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। गौरव को क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
थाना प्रभारी ने मृतक की पत्नी और मां को सूचना दी। परिजन अस्पताल पहुंचे और शव की पहचान की। गौरव के परिजन पास के सुधेड़ गांव में रहते हैं। वह खुद कुछ महीनों से मैक्लोडगंज में किराये पर रह रहा था।
उधर प्रारंभिक पूछताछ में परिजनों ने किसी तरह के शक से इनकार किया है। हालांकि पुलिस रिपोर्ट में मृतक के शराब का आदी होने की बात सामने आई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मामले की जांच जारी है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल आस-पास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया