कल्पना चेतिया बर्मन करोड़ों की धोखाधड़ी मामले में आखिरकार गिरफ्तार
कल्पना चेतिया बर्मन करोड़ों की धोखाधड़ी मामले में आखिरकार गिरफ्तार


धेमाजी (असम), 25 जुलाई (हि.स.)। करोड़ों रुपये की आत्मसहायता समूह (एसएचजी) की राशि के गबन मामले में शामिल बैंक मित्र कल्पना चेतिया बर्मन को आखिरकार पुलिस ने नगांव जिले के जखलाबंधा से गिरफ्तार कर लिया। यह जानकारी धेमाजी सदर थाना प्रभारी ने शुक्रवार को दी। गिरफ्तारी के बाद आरोपित को गुरुवार देर रात धेमाजी लाया गया और उसकी चिकित्सीय जांच धेमाजी सिविल अस्पताल में कराई गई।

इस घटना को लेकर बीते 15 दिनों से लगातार असंतोष व्यक्त किया जा रहा था। मुख्य आरोपित की गिरफ्तारी में हो रही देरी के विरोध में कृषक मुक्ति संग्राम समिति के नेतृत्व में और विभिन्न एसएचजी सदस्यों के सहयोग से धेमाजी में जोरदार प्रदर्शन हुआ। प्रदर्शनकारियों ने धेमाजी कचहरी मैदान से 15 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग होते हुए धेमाजी सदर थाना का घेराव किया।

करीब आधे घंटे तक चले इस प्रदर्शन में कृषक मुक्ति संग्राम समिति के केंद्रीय अध्यक्ष राजूराज बरपात्रगोहाईं, कार्यकारी अध्यक्ष देवजीत बरुवा, धेमाजी जिला अध्यक्ष यदुमणि गोगोई, सचिव दुर्गा बोरा, छात्र मुक्ति संग्राम समिति के प्रमुख सलाहकार युगल गोगोई, अध्यक्ष मंटू कार्द्दोंग, धेमाजी जिला सचिव भौत्म भुइयां सहित कई संगठनों के नेता मौजूद थे। बाद में प्रदर्शनकारियों से धेमाजी के कार्यपालक मजिस्ट्रेट ने ज्ञापन प्राप्त किया।

ज्ञापन में कल्पना चेतिया बर्मन सहित पूरे भ्रष्टाचार रैकेट के खिलाफ शीघ्र सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की गई।

उल्लेखनीय है कि आरोपित कल्पना चेतिया बर्मन पर बैंक और एसआरएलएम कर्मचारियों के साथ मिलकर लगभग तीन करोड़ रुपये की एसएचजी निधि गबन करने का आरोप है। इस मामले को लेकर इलाके में तीव्र प्रतिक्रिया और न्यायिक जांच की मांग जोर पकड़ रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

 

Page Not Found