Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुंबई, 25जुलाई ( हि. स.) । ठाणे जिले में कल्याण डोंबिवली महानगर पालिका में जल एवं मल निकासी विभाग के सहायक अभियंता 57वर्षीय रविन्द्र भिवसन अहीरे को कल 24जुलाई 2025को ठाणे एंटी करप्शन ब्यूरो के दस्ते ने कल्याण के बिरला कॉलेज के गेट के पास खड़कपुर बस स्टॉप सर्कल पर शिकायतकर्ता से 40हजार रुपए की रिश्वत की राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।गिरफ्तारी के बाद ठाणे एंटी करप्शन ब्यूरो ने कल्याण के महात्मा फुले चौक पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है।ठाणे एंटी करप्शन ब्यूरो ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि शिकायतकर्ता ने कल्याण स्थित समर्थ पेट्रोलीक्स पेट्रोल पम्प के निकट बनाए गए बड़े नाले (ड्रेनेज) को आपत्ति नहीं ( एनओसी) प्रमाण पत्र जारी करने के लिए कल्याण डोंबिवली महानगर पालिका में जल एवं मल निकासी विभाग के वर्ग दो के सहायक अभियंता रविन्द्र भिवसन अहीरे ने 17जुलाई 2028को शिकायतकर्ता से 60हजार रुपए रिश्वत के रूप में मांगे थे।शिकायत मिलने के उपरांत ठाणे एंटी करप्शन ब्यूरो ने दूसरे दिन 18जुलाई को की गई जांच पड़ताल में इसे सही पाया था।लेकिन इसके बाद आपसी सहमति से केडीएमसी सहायक अभियंता रविन्द्र भिवसन अहीरे रिश्वत की राशि कम कर 40 हजार रुपए लेने पर तैयार हो गए थे।कल 24जुलाई 2025को शिकायतकर्ता से कल्याण में महानगर पालिका के सहायक अभियंता रविन्द्र भिवसन अहीरे 40,000रुपए की राशि ले रहे थे ठाणे ब्यूरो द्वारा रंगे हाथों गिरफ्तार किए गए।यह कार्यवाही ठाणे ब्यूरो के पुलिस उप अधीक्षक अनिल जायकर के मार्ग दर्शन में की गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा