Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हिसार, 25 जुलाई (हि.स.)। सीएम फ्लाइंग टीम ने कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर नजदीकी गांव आर्यनगर स्थित एक खाद विक्रेता की दुकान और गोदाम पर छापा मारा । यह कार्रवाई खाद के स्टॉक और जबरन टैगिंग कर अन्य उत्पाद बेचने की शिकायत मिलने पर की गई। छापेमारी के दौरान कई अनियमितताएं सामने आईं, जिसके चलते दुकानदार को कारण बताओ नोटिस थमाया गया है। वहीं, स्टॉक में रखे खाद का किसानों में वितरण करवाया गया।
टीम का नेतृत्व सीएम फ्लाइंग हिसार रेंज की इंचार्ज सुनैना ने किया। उनके साथ कृषि विभाग की गुण नियंत्रक निरीक्षक डॉ. प्रियंका, एसएमएस डॉ. महिपाल और एएसआई सुरेंद्र भी मौजूद रहे। सीएम फ्लाइंग इंचार्ज सुनैना ने शुक्रवार काे बताया कि टीम को शिकायत मिली थी कि एक खाद विक्रेता किसानों को डीएपी खाद के साथ जबरन सल्फर की टैगिंग करके बेच रहा है। जिस पर टीम ने फसल सुरक्षा केंद्र, आर्य नगर हिसार नामक दुकान पर छापेमारी की।
दुकानदार बलजीत की उपस्थिति में पीओएस मशीन में दर्ज स्टॉक की जांच की गई। रिकॉर्ड के अनुसार 340 बैग डीएपी खाद और यूरिया स्टॉक खाली पाया गया। गोदाम की जांच के दौरान रिकॉर्ड के अनुरूप 340 बैग डीएपी खाद तो मिले, लेकिन 70 बैग यूरिया बिना रिकॉर्ड के पाए गए। इसके अतिरिक्त 20 पैकेट सल्फर भी गोदाम में रखे मिले। एक किसान सुरेंद्र ने शिकायत में बताया कि उसे डीएपी खाद के साथ जबरदस्ती सल्फर भी बेचा गया। इस प्रकार की जबरन टैगिंग की शिकायत पर टीम ने मौके से खाद के नमूने लेकर जांच के लिए लैब भेजे हैं।
सीएम फ्लाइंग इंचार्ज सुनैना ने बताया कि गोदाम में यूरिया के 70 बैग बिना रिकॉर्ड के पाए गए और दुकान के बाहर खाद का डिस्प्ले बोर्ड भी नहीं था। इन सभी अनियमितताओं को लेकर कृषि विभाग ने दुकानदार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस के जवाब के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि कोई भी दुकानदार किसानों को खाद के साथ अन्य उत्पाद जबरन न थोपे। टैगिंग या ब्लैक मार्केटिंग की शिकायत पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मौके पर मौजूद किसानों ने कहा कि सरकार जब पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध करवा रही है, तो कुछ दुकानदारों द्वारा टैगिंग और ब्लैक मार्केटिंग करना गलत है। ऐसे दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि किसानों को समय पर और उचित दाम पर खाद मिल सके।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर