Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
देवरिया, 25 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में जनपद देवरिया की साइबर क्राइम सेल ने अन्तराज्यीय साइबर ठगी गिरोह का पर्दाफाश किया है। टीम ने फर्जी सिम कार्ड और एयरटेल पेमेंट बैंक में फर्जी खाते खोलकर धोखाधड़ी करने वाले दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत ने बताया कि महदहा चौराहे के पास से भटनी थाना के हटवा निवासी सत्यब्रत मिश्रा उर्फ गोलू और मध्य प्रदेश के कटेरा निवासी सुमित सिंह को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपित सत्यब्रत ने स्वीकारा कि वह अपने रिश्तेदार के एयरटेल स्टोर पर काम करता है। जब कोई सिम लेने आता है तो वह उसके साथ धोखाधड़ी करके आधार कार्ड और रेटिना से एक सिम कार्ड अलग से बनाकर अपने पास रख लेता था। उसे ऊंचे दाम पर सुमित सिंह को बेचता है।
अभियुक्त सुमित उस सिम कार्ड को ई-सिम कार्ड में परिवर्तित करके साइबर फ्रॉड करने वाले को गिराेह काे बेच देता है। इसके बाद इस सिम से एयरटेल पेमेन्ट बैंक में फर्जी अकाउन्ट खोल कर उसका प्रयोग साइबर ठगी में किया जाता है। अभियुक्तों के खिलाफ साइबर क्राइम थाना में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक