नव नियुक्त सहायक प्राध्यापकों का दो दिवसीय प्रवेश प्रशिक्षण कार्यक्रम आरंभ
नव नियुक्त सहायक प्राध्यापकों के दो दिवसीय प्रवेश प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री डॉ रनोज पेगू।


गुवाहाटी, 25 जुलाई (हि.स.)। तकनीकी शिक्षा विभाग की पहल पर असम प्रशासनिक अधिकारी महाविद्यालय में राज्य के अभियंत्रण महाविद्यालयों में नव नियुक्त सहायक प्राध्यापकों के लिए दो दिवसीय प्रवेश प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ शुक्रवार को किया गया। उद्घाटन समारोह में राज्य के शिक्षा मंत्री डॉ. रणोज पेगू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

इस अवसर पर अपने संबोधन में शिक्षा मंत्री डॉ. पेगू ने कहा कि वर्तमान समय में मानव सभ्यता विज्ञान और प्रौद्योगिकी के नए आविष्कारों एवं अनुप्रयोगों से आलोकित हो रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रस्तुत विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में भारत तेजी से अग्रसर है और ऐसे समय में तकनीकी संस्थानों में कार्यरत प्रत्येक शिक्षक पर विशेष जिम्मेदारी है।

उन्होंने कहा कि केवल डिग्री प्रदान करना ही शिक्षकों का लक्ष्य नहीं होना चाहिए, बल्कि छात्रों को 21वीं सदी के अनुरूप कौशलों, नवाचार और दक्षताओं से लैस करना ही उनकी प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने सभी अभियंत्रण महाविद्यालयों को इनोवेशन, इनक्यूबेशन एवं स्टार्टअप के केंद्र के रूप में विकसित करने का आह्वान किया।

डॉ. पेगू ने यह भी कहा कि हर शिक्षक को नई शिक्षा नीति के अनुरूप पारंपरिक विभागीय सोच (डिपार्टमेंटलाइजेशन) से बाहर निकलकर बहुआयामी शिक्षा मॉडल को अपनाना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा के दृढ़ नेतृत्व में शिक्षा विभाग राज्य के तकनीकी संस्थानों में अधिकांश रिक्त पदों पर नियुक्ति करने में सफल हुआ है।

मंत्री ने जोर देकर कहा कि अब असम को आत्मनिर्भर राज्य नहीं, बल्कि भारत के विकास में योगदान देने वाला अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में सरकार प्रयासरत है। इसका उदाहरण है एडवांटेज असम 2.0, जो वैश्विक कंपनियों का ध्यान आकर्षित करने में सफल रहा है और भविष्य में राज्य के युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर लाएगा।

उल्लेखनीय है कि मई 2021 से अब तक तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत अभियंत्रण महाविद्यालयों में कुल 239 सहायक प्राध्यापक (तकनीकी एवं गैर-तकनीकी) तथा पॉलिटेक्निक संस्थानों में 371 सहायक प्राध्यापक (तकनीकी एवं गैर-तकनीकी) नियुक्त किए गए हैं, जो राज्य में उच्च व तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम है।

आज के कार्यक्रम में उच्च शिक्षा विभाग के सलाहकार देबब्रत दास, अतिरिक्त सचिव अश्रुमणि मालाकार, तकनीकी शिक्षा निदेशक ध्रुवज्योति बोरा और 110 नव नियुक्त सहायक प्राध्यापक/प्राध्यापिकाएं उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश