Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 25 जुलाई (हि.स.)। प्रदेश राजद के महासचिव कैलाश यादव ने कहा कि राज्य में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में इंडिया महागठबंधन की सरकार जनहित में फैसले ले रही है। इसका सीधा लाभ राज्य के आम लोगों को मिल रहा है।
उन्होंने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि सरकार सामाजिक समरसता, विधि व्यवस्था, मईयां सम्मान योजना, छात्रवृति, श्रम रोजगार कौशल विकास का काम, स्वास्थ्य और कृषि के क्षेत्र में अच्छा काम कर रही है।
यादव ने कहा कि राज्य में टीएसी का गठन, विश्वविद्यालय सेवा आयोग का गठन, अटल क्लीनिक की जगह मदर टेरेसा क्लीनिक खोलने, रिम्स अस्पताल में आयुष्मान की दर पर मरीजों को पेसमेकर लगाने और असंगठित मजदूरों की मजदूरी में सात प्रतिशत फीसदी की वृद्धि सहित कई जनहित का निर्णय लिया है। यादव ने कहा कि यह महागठबंधन सरकार लोकहित में विकास का रोड मैप तैयार कर काम कर रही है, लेकिन अभी भी कई जरूरी कार्य ऐसे हैं जिसे करने की जरूरत है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak