Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'वॉर 2' का इंतजार दर्शक लंबे समय से कर रहे थे। खासकर वे जिन्होंने पहली 'वॉर' फिल्म का रोमांच बड़े पर्दे पर महसूस किया था। अब जबकि 'वॉर 2' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, फैंस की उत्सुकता अपने चरम पर पहुंच गई है। एक तरफ जहां यशराज बैनर तले बनी फिल्म 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है, वहीं दूसरी ओर 'वॉर 2' भी अब टिकट खिड़की पर तहलका मचाने के लिए कमर कस चुकी है। ट्रेलर ने साफ कर दिया है कि यह फिल्म न सिर्फ एक्शन से भरपूर होगी, बल्कि इसके जरिए यशराज का स्पाई यूनिवर्स और भी भव्य और दिलचस्प मोड़ लेने वाला है।
'वॉर 2' का ट्रेलर वाकई रोंगटे खड़े कर देने वाला है। एक ओर जहां ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के बीच की टक्कर स्क्रीन पर जबरदस्त टेंशन पैदा करती है, वहीं दूसरी ओर फिल्म में दिखाए गए एक्शन सीक्वेंस और हाई-क्वालिटी वीएफएक्स इसे विजुअल ट्रीट बना देते हैं। एक्शन प्रेमियों के लिए ये फिल्म किसी 'सोने पे सुहागा' से कम नहीं है। फिल्म के डायलॉग्स न केवल ध्यान खींचते हैं, बल्कि किरदारों की मानसिकता और संघर्ष को गहराई से उभारते हैं। ऋतिक और एनटीआर दोनों ही अपने दमदार लुक और अभिनय से एक-दूसरे पर पूरी तरह भारी पड़ते नजर आ रहे हैं। वहीं कियारा आडवाणी अपने ग्लैमर और ऋतिक के साथ शेयर की गई रोमांटिक केमिस्ट्री के जरिए ट्रेलर को और भी खास बना देती हैं। कुल मिलाकर, 'वॉर 2' का ट्रेलर एक मेगा ब्लॉकबस्टर की पूरी झलक देता है।
यशराज फिल्म्स ने अपने दर्शकों को एक बेहतरीन सिनेमाई अनुभव देने के लिए डॉल्बी लैबोरेटरीज के साथ साझेदारी की है। इस सहयोग के तहत, 'वॉर 2' डॉल्बी सिनेमा स्क्रीन पर रिलीज होने वाली भारत की पहली और इकलौती फिल्म बन गई है, जिसे दुनियाभर के कई देशों में इस टेक्नोलॉजी के साथ रिलीज किया जाएगा। फिल्म को हिंदी और तेलुगू भाषाओं में उत्तर अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, यूएई, सऊदी अरब, कुवैत समेत कई अंतरराष्ट्रीय बाजारों में डॉल्बी सिनेमा साइट्स पर लाने की योजना है। इस कदम से न सिर्फ फिल्म का विजुअल और ऑडियो अनुभव नए स्तर पर पहुंचेगा, बल्कि 'वॉर 2' को वैश्विक दर्शकों तक भव्यता के साथ पेश किया जा सकेगा।
'वॉर 2' का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं, और इस बार फिल्म को लेकर उत्साह दोगुना है। वजह साफ है, इस हाई-ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर से साउथ सुपरस्टार एनटीआर अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं। यह उनकी पहली हिंदी फिल्म है और यही कारण है कि साउथ के दर्शक भी इसे लेकर बेहद उत्साहित हैं। फिल्म में ऋतिक रोशन एक बार फिर मेजर कबीर धालीवाल के रूप में लौट रहे हैं, जो अपने जबरदस्त एक्शन और स्क्रीन प्रेजेंस से एक बार फिर दुश्मनों के होश उड़ाएंगे। वहीं एनटीआर का किरदार 'विक्रम' इस बार कहानी का मुख्य विलेन होगा, जो कबीर के लिए सबसे खतरनाक चुनौती बनकर उभरेगा। देशभक्ति के जज्बे से भरी यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे