मध्य प्रदेश में हिन्दी फीचर फिल्म तन्वी द ग्रेट हुई कर मुक्त, आदेश जारी
मुख्यमंत्री ने अनुपम खेर  के साथ देखी फिल्म


मुख्यमंत्री ने अनुपम खेर  के साथ देखी फिल्म


भोपाल, 25 जुलाई (हि.स.)। मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की घोषणा पर अमल करते हुए राज्य सरकार ने मशहूर फिल्म अभिनेता अनुपम खेर द्वारा निर्देशित फीचर फिल्म तन्वी द ग्रेट को कर मुक्त कर दिया है। इस संबंध में शुक्रवार देर शाम राज्य शासन ने आदेश जारी कर दिया है।

जारी आदेश के अनुसार, फीचर फिल्म तन्वी द ग्रेट के मध्य प्रदेश में प्रदर्शन की अवधि 25 जुलाई से 23 अगस्त, 2025 तक के लिए मध्य प्रदेश मॉल एवं सेवा कर अधिनियम 2017 के अधीन स्टेट जीएसटी की संपूर्ण राशि की प्रतिपूर्ति करते हुए दर्शकों को छूट मिलेगी। संबंधित सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स द्वारा स्टेट जीएसटी की राशि को घटाकर दर्शकों को इस फिल्म के टिकट का विक्रय किया जाएगा। इस सेवा प्रदाय पर देय एवं भुगतान किये गये राज्य जीएसटी के अंश के बराबर की राशि की प्रतिपूर्ति राज्य शासन द्वारा सेवा प्रदाता को की जायेगी। फिल्म के प्रदर्शन के लिए संबंधित सिनेमाघरों मल्टीप्लेक्स के प्रचलित सामान्य प्रवेश शुल्क में वृद्धि नहीं की जाएगी।

गौरतलब है कि गत 22 मार्च की रात फिल्म तन्वी द ग्रेट का भोपाल के डीबी मॉल स्थित सिनेमाघर में विशेष प्रदर्शन किया गया था। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने फिल्म के अभिनेता और निर्देशक अनुपम खेर और मंत्रियों के साथ फिल्म थी। इस दौरान उन्होंने मध्य प्रदेश में फिल्म तन्वी द ग्रेट को कर मुक्त करने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि मध्य प्रदेश शासन द्वारा ऐसी सार्थक फिल्मों को प्रोत्साहित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने फिल्म सिने प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि फिल्म का विषय चयन, कलाकारों का अभिनय, गीत संगीत, सभी दर्शकों का दिल जीतने योग्य रहा। यह फिल्म मानवीय संवेदनाओं और हमारे तानेबाने से संबंधित सार्थक संदेश देती है। यह फिल्म नहीं बल्कि एक सीख और एक पाठ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी सेना से जुड़े विषयों पर ऐसी फिल्मों को प्रोत्साहित करते हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आटिज्म से प्रभावित बच्चे भी सक्षम होते हैं और वे सेना में भर्ती होने की योग्यता भी रखते हैं। यह फिल्म में बखूबी दिखाया गया है। फिल्मकार अनुपम खेर और सभी कलाकार अभिनंदन के पात्र हैं।

तन्वी द ग्रेट 21 वर्षीय तन्वी रैना की कहानी है, जो ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर से जूझते हुए अपने शहीद पिता के सपने को पूरा करने के लिए भारतीय सेना में शामिल होने का प्रयास करती है। इसकी संवेदनशील कहानी और सामाजिक संदेश को दर्शकों और समीक्षकों से व्यापक सराहना मिली है।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर