हेरिटेज निगम मनाएगा 26 जुलाई को सिंजारा तीज महोत्सव
भारी विरोध के बीच हेरिटेज निगम पशु प्रबंधन शाखा ने सीज की मीट की 28 दुकानें


जयपुर, 25 जुलाई (हि.स.)। नगर निगम हेरिटेज जयपुर की ओर से पारंपरिक सिंजारा तीज महोत्सव का आयोजन 26 जुलाई को किया जाएगा। यह कार्यक्रम आदर्श नगर स्थित दशहरा मैदान में आयोजित किया जाएगा।

इस आयोजन का नेतृत्व नगर निगम हेरिटेज की महापौर कुसुम यादव कर रही हैं। हेरिटेज निगम ने महोत्सव की तैयारियाँ शुरू कर दी हैं और आयोजन को भव्य रूप देने की योजना है। कार्यक्रम का उद्देश्य राजस्थानी संस्कृति और परंपरा का संरक्षण और प्रचार-प्रसार करना है। महोत्सव में पारंपरिक रंग-बिरंगे कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रमुख रूप से मेंहदी प्रतियोगिता,साफा प्रतियोगिता ओर लहरिया थीम पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ शामिल होंगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश