मध्‍य प्रदेश में स्ट्रांग सिस्टम के चलते जमकर बरस रहा मानसून, आज 37 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
प्रतीकात्‍मक फोटो


- अब तक मानसूनी सीजन में 21.8 इंच हो चुकी बारिश

भोपाल, 25 जुलाई (हि.स.) । मध्य प्रदेश में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। जुलाई के आखिरी हफ्ते में बारिश का स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव हुआ है। इस वजह से कहीं तेज बारिश तो कहीं हल्‍की बूंदाबादी का सिलसिला जारी है। गुरुवार को राजधानी भोपाल में सुबह से लेकर दिनभर बारिश का दौर जारी रहा। इसी तरह प्रदेश के कई जिलों में भी जमकर पानी गिरा। मौसम विभाग ने आज शुक्रवार को भी 19 जिलों में अति भारी और 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि प्रदेश में दो ट्रफ और एक दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन की एक्टिविटी है। इनमें से एक मानसून ट्रफ लाइन उत्तरी हिस्से से गुजर रही है। इससे अगले चार दिन तक अति भारी बारिश का कहीं रेड, ऑरेंज तो कहीं भारी बारिश का यलो अलर्ट है। शुक्रवार को जबलपुर, रायसेन, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, दमोह, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर, उमरिया, शहडोल, कटनी, पन्ना, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। यहां अगले 24 घंटे में साढ़े 8 इंच तक पानी गिर सकता है। वहीं, ग्वालियर, दतिया, टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर, सागर, शिवपुरी, अशोकनगर, विदिशा, सागर, सीहोर, देवास, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा और सिवनी में भारी बारिश हो सकती है।

इससे पहले गुरुवार को अशोकनगर, विदिशा, शिवपुरी समेत कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात रहे। रायसेन में 2.3 इंच पानी गिरा। सिवनी में 1.6 इंच, पचमढ़ी में डेढ़ इंच, भोपाल में सवा इंच बारिश हुई। वहीं, दतिया, शिवपुरी और सागर में आधा इंच पानी गिरा। बैतूल, दतिया, नर्मदापुरम, उज्जैन, छिंदवाड़ा, जबलपुर, खजुराहो, मंडला, नरसिंहपुर, टीकमगढ़, उमरिया, विदिशा, बालाघाट समेत कई जिलों में बारिश हुई। अशोकनगर के मुंगावली में 4 घंटे तेज बारिश हुई। नदी-नाले उफान पर आ गए। कई घरों में चार फीट तक पानी भर गया। गलियों में भी पानी का बहाव तेज था। बता दें कि प्रदेश में इस मानसूनी सीजन में औसत 21.8 इंच बारिश हो चुकी है।

हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत