Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-डीसी अजय कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रथ को किया रवाना
गुरुग्राम, 25 जुलाई (हि.स.)। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के प्रति जनसमुदाय के बीच जागरुकता पैदा करने के उद्देश्य से शुक्रवार को डीसी अजय कुमार ने लघु सचिवालय परिसर से दो जागरुकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह जागरुकता वाहन निर्धारित रोस्टर के अनुरूप जिला के सभी खंडों में जनसमुदाय को जागरूक करने का काम करेगी।
डीसी अजय कुमार ने जागरुकता वाहन को रवाना करने से पूर्व अपने संबोधन में कहा कि मौजूदा समय में लिंगानुपात में असमानता चिंता का विषय है। भ्रूण हत्या रोकने के लिए हम सब को जागरूक होना होगा। उन्होंने केंद्र सरकार के बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को एक अहम कदम बताते हुए कहा कि वैन में आडियो संदेश के जरिए लोगों को जागरूक करने में मदद मिलेगी। बेटियां किसी भी फील्ड में बेटों से कम नहीं है। भ्रूण हत्या की रोकथाम प्रशासन की जिम्मेदारी के साथ साथ यह भी जरूरी है कि आम जनता जागरूक हो जाए। उन्होंने कहा कि यह जागरूकता वाहन मुख्य रूप से जिला के ग्रामीण क्षेत्र में भ्रमण करेगा, जिससे अधिक से अधिक संख्या में ग्रामीण लोग जागरूक हों। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत बालिका भ्रूण हत्या, बाल विवाह व दहेज प्रथा आदि सामाजिक कुरीतियों तथा बेटियों का उत्थान यथा शिक्षा, स्वास्थ्य आदि से जागरूक करवाया जा सके हैं।
डीसी ने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान व बच्चियों की सुरक्षा के लिए सरकार पूर्ण रूप गंभीर है। बच्चियों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
उन्होंने आमजन से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के लिए सहयोग की अपील भी की। उन्होंने कहा कि आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। महिलाएं हर क्षेत्र में आतमनिर्भर बने इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी समुचित प्रयास निरन्तर जारी है। इस अवसर पर हिपा की संयुक्त निदेशक ज्योति नागपाल, महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ सिमरन, एआरटी नोडल अधिकारी डॉ ऋतु, पीसी पीएनडीटी के नोडल अधिकारी डॉ प्रदीप, महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी मुनेश सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर