मां काली सेना का भव्य जागरण तीन अगस्त को
मां काली की तस्वीर


रांची, 25 जुलाई (हि.स.)। मां काली सेना रांची महानगर की ओर से आगामी तीन अगस्त को अल्बर्ट एक्का चौक पर भव्य जागरण का आयोजन किया जाएगा। मां काली सेना के प्रवक्ता नमन भारतीय ने शुक्रवार को बताया कि इस बार हजारीबाग की मोना सिंह, पटना से अजय स्टार के कलाकारों द्वारा भव्य जागरण और कोलकाता-पटना के कलाकारों द्वारा भजन के साथ नृत्य संगीत की प्रस्तुति दी जाएगी।

मां काली सेना के सेना प्रमुख भोलू सिंह ने कहा कि जागरण का उद्घाटन शाम 7 बजे किया जाएगा। आयोजन को सफल बनाने में वरिष्ठ संरक्षक जितेंद्र सिंह, संजय सिंह, सुमित तिवारी, राम पांडे, बंटी वर्मा, राजेश ठाकुर सहित अन्य लोग जुटे हुए है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar