Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 25 जुलाई (हि.स.)। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के केंद्रीय सदस्य तनुज खत्री ने उच्च शिक्षा मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू से मुलाकात कर उन्हें
झारखंड राज्य विवि विधेयक के कैबिनेट स्वीकृति पर बधाई दी। उन्होंने वोकेशनल पाठ्यक्रमों को पूर्ण रूप से लागू करने की मांग की।
खत्री ने कहा कि झारखंड के विभिन्न विश्वविद्यालयों में वोकेशनल (व्यावसायिक) पाठ्यक्रम पहले से ही सेल्फ फाइनेंस मोड में संचालित हो रही है।
डॉ तनुज ने मंत्री से आग्रह किया कि इन वोकेशनल पाठ्यक्रमों को औपचारिक मान्यता और संरचनात्मक समर्थन प्रदान करते हुए पूरी तरह से लागू किया जाए, जिससे छात्रों को रोजगारोन्मुख शिक्षा का वास्तविक लाभ मिल सके।
मौके पर उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार ने उच्च शिक्षा क्षेत्र में एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए झारखंड राज्य विश्वविद्यालय विधेयक को कैबिनेट में मंज़ूरी दे दी गई है। यह विधेयक राज्य की विश्वविद्यालय प्रणाली में दक्षता, पारदर्शिता और गुणवत्ता को सुनिश्चित करने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा।
उन्होंने बताया कि मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने आश्वासन दिया है कि सरकार इस विषय पर गंभीरतापूर्वक विचार कर रही है। जल्द ही ठोस निर्णय लिया जाएगा।
खत्री ने कहा कि यह विधेयक राज्य के युवाओं को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के योग्य बनाएगा और झारखंड को उच्च शिक्षा का प्रमुख केंद्र बनाने की दिशा में एक निर्णायक कदम है।
मौके पर झारखंड छात्र मोर्चा के रांची विश्वविद्यालय अध्यक्ष अमन तिवारी और सचिव असद फ़राज़ सहित अन्य मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar