गंदगी पैदा करने वाली घृणित वीडियो बनाने के आरोपित यूट्यूबर आमिर गिरफ्तार
गंदगी पैदा करने वाली घृणित और गालियों से भरी वीडियो बनाने का आरोपित यूट्यूबर आमिर पुलिस गिरफ्त में।


मुरादाबाद, 25 जुलाई (हि.स.)। मुरादाबाद जनपद के थाना पाकबड़ा पुलिस ने समाज में गंदगी पैदा करने वाली घृणित और गालियों से भरी वीडियो बनाने के आरोपित थाना क्षेत्र निवासी यूट्यूबर आमिर को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि थाना पाकबड़ा क्षेत्र निवासी यूट्यूबर आमिर पर अपने यूट्यूब चैनल के ज़रिए समाज में घृणा फैलाने, भद्दी गलियों वाले वीडियो बनाकर फैलाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी गई थी। थाना पुलिस द्वारा तहरीर की सत्यता जानने के लिए जांच की गई तो उसमें वह आरोप सही पाए गए। जिसके बाद मामले में मुकदमा दर्ज कर आज आरोपित यूट्यूबर आमिर को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपित को न्यायालय में पेश किए जाने हेतु कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

एसपी सिटी रणविजय सिंह ने आगे कहा कि इस तरह के वीडियो फैलाने वालों पर भी कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस की सोशल मीडिया टीम एब्यूज़िंग और द्वेष पूर्ण, देशद्रोह के पक्ष में वीडियो बनाने और उसे फ़ैलाने वालों के खिलाफ़ सतर्क है और इस तरह की वीडियो, पोस्टर या मैसेज शेयर करने व बनाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल