भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौता आर्थिक कूटनीति के एक नए युग का सूत्रपात: गौरव
भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौता आर्थिक कूटनीति के एक नए युग का सूत्रपात: गौरव


जम्मू, 25 जुलाई (हि.स.)। भाजपा प्रवक्ता गौरव गुप्ता ने कहा कि 24 जुलाई को ऐतिहासिक भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर हस्ताक्षर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत की वैश्विक व्यापार यात्रा में एक परिवर्तनकारी क्षण है। यह ऐतिहासिक समझौता - किसी पश्चिमी विकसित देश के साथ भारत का पहला बड़ा एफटीए और ब्रेक्सिट के बाद ब्रिटेन का सबसे बड़ा व्यापार समझौता - भारत की बढ़ती आर्थिक ताकत और कूटनीतिक विश्वसनीयता का एक शानदार प्रमाण है।

गुप्ता ने कहा कि इस एफटीए से द्विपक्षीय व्यापार में सालाना 34 अरब अमेरिकी डॉलर की वृद्धि होने की उम्मीद है, जबकि ब्रिटेन के सकल घरेलू उत्पाद में 4.8 अरब पाउंड का इजाफा होगा। उन्होंने कहा कि यह समझौता 99% भारतीय निर्यात को शुल्क-मुक्त पहुँच प्रदान करेगा जिससे कपड़ा, चमड़ा, जूते, रत्न एवं आभूषण, ऑटो कंपोनेंट और समुद्री उत्पादों जैसे श्रम-प्रधान क्षेत्रों को व्यापक बढ़ावा मिलेगा। झींगा, टूना और वस्त्र जैसे प्रमुख भारतीय निर्यातों पर शून्य शुल्क के साथ, यह समझौता पूरे भारत में अनगिनत एमएसएमई, कारीगरों, बुनकरों और दिहाड़ी मजदूरों का उत्थान करेगा।

उन्होंने आगे कहा कि यह समझौता भारतीय पेशेवरों और युवाओं के लिए नए द्वार खोलता है। आईटी, वित्त, कानूनी और इंजीनियरिंग क्षेत्रों के लिए 3 साल तक के अस्थायी कार्य वीज़ा और भारतीय रसोइयों, योग प्रशिक्षकों और कलाकारों के लिए आवागमन के प्रावधानों के साथ, यह समझौता भारत के कुशल कार्यबल के लिए एक बड़ी जीत है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता