Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- समाजसेवियों, राजनेताओं और अधिवक्ताओं ने जताया गहरा दुःख
मीरजापुर, 25 जुलाई (हि.स.)। पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री समेत देश के छह प्रधानमंत्रियों के निजी स्टाफ में रहकर राष्ट्रसेवा करने वाले वरिष्ठ समाजसेवी संतोष कुमार वर्मा का 20 जुलाई को निधन हो गया। उनके निधन से पूरे जनपद में शोक की लहर दौड़ गई। विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक और विधि संगठनों से जुड़े लोगों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संवेदना प्रकट की।
संतोष कुमार वर्मा का जन्म वर्ष 1932 में मीरजापुर में हुआ था। वे स्वतंत्रता सेनानियों चंद्रिका श्रीवास्तव और कमला श्रीवास्तव के पुत्र थे। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत नगर पालिका परिषद, मीरजापुर से की और लगभग 30 वर्ष की आयु में तत्कालीन प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के निजी स्टाफ में शामिल हुए। इसके बाद वे देश के छह प्रधानमंत्रियों के साथ काम करते हुए दीर्घकाल तक सेवा में रहे।
सेवानिवृत्ति के बाद वर्ष 1993 से उन्होंने लगभग 17 वर्षों तक स्वराज भवन एवं कमला नेहरू मेमोरियल हॉस्पिटल के निदेशक के रूप में सेवाएं दीं। पिछले 12 वर्षों से वे मीरजापुर के संगमोहाल स्थित अपने निजी निवास पर रह रहे थे।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा