विदाई में झलकी भावनाओं की गहराई,राजकीय महिला आईटीआई कॉलेज में 2023-25 बैच को दी गई विदाई
अररिया फोटो:विदाई समारोह के बाद ग्रुप फोटो


अररिया, 25 जुलाई(हि.स.)।

फारबिसगंज स्थित राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 2023–25 सत्र की प्रशिक्षणार्थियों को शुक्रवार को विदाई दी गई।आयोजन संस्थान के 2024–26 सत्र की छात्राओं द्वारा पूरे उत्साह, स्नेह और रचनात्मकता के साथ किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसे संस्थान के प्राचार्य राजीव कुमार एवं राजकीय आईटीआई कॉलेज के प्राचार्य रामशंकर पासवान ने संयुक्त रूप से किया। इसके बाद मंच पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।छात्राओं ने नृत्य, गायन, नाटक और एंकरिंग जैसी प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।

नृत्य प्रस्तुतियों में प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की प्रशिक्षणार्थी डोली,प्रतिभा, अंजली,नंदिनी,सजल,तनुश्री,लवली,विधि,सपना,सिंधु,ऋतु,मनीषा और पूनम ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा से मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस आयोजन को सफल बनाने में मुख्य अनुदेशक मनोज कुमार और एंकर पारस कुमार की भूमिका सराहनीय रही। साथ ही संस्थान के कर्मी प्रियंका कुमारी,ओंकार कुमार, रोशन कुमार,मिंटू,शिल्पा,किशोर, विपिन,विजय,चंदन विमलेश,संदीप एवं अभिनंदन ने सक्रिय भूमिका निभाया।

कार्यक्रम के समापन पर सभी के लिए सामूहिक भोज का आयोजन किया गया। विदाई के भावुक क्षणों में छात्राओं ने एक-दूसरे को गले लगाकर विदा लिया, जिससे माहौल नम हो गया।मौके पर प्राचार्य द्वय ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामना देते हुए कहा कि प्रशिक्षण से आगे का जीवन अब असली कर्मभूमि है,जहां सीखे गए कौशल और मूल्यों की असली परीक्षा होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर