सोनीपत: फॉर्म हाउस में सिंगर मीता बरोदा पर फायरिंग कर जानलेवा हमला
सोनीपत: हरियाणवी  संगीत जगत के प्रसिद्ध गायक और अभिनेता मीता बरोदा की फेसबुक से लिया गया फोटो


सोनीपत, 25 जुलाई (हि.स.)। हरियाणवी संगीत जगत के प्रसिद्ध गायक और अभिनेता मीता बरोदा

पर फायरिंग की घटना सामने आई है। यह हमला उस समय हुआ जब

मीता अपने गांव बरोदा के पास निर्माणाधीन फार्म हाउस पर दोस्तों संग बैठे थे। इस घटना ने न केवल मनोरंजन जगत को चौंका दिया, बल्कि राजनीतिक रंजिश के संभावित

पहलू को भी उजागर किया है।

मीता बरोदा के अनुसार गुरुवार रात लगभग 11 बजे एक गाड़ी आकर

फार्महाउस के पास रुकी, जिससे मनजीत नामक युवक उतरा और गाली-गलौज करने लगा। जब उस ने विरोध किया तो मनजीत ने दो बार हवाई फायर किए। तीसरी गोली सीधे उस पर चलानी

चाही, मगर पिस्टल मिस फायर हो गई। इस पर मीता ने साहस दिखाते हुए मनजीत को मुक्का मारकर

गिरा दिया और उसकी एक पिस्टल छीन ली, मगर मनजीत वहां से भाग निकला।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मीता ने बताया

कि आरोपी के पास दो पिस्टल थीं, जिनमें से एक पुलिस ने जब्त कर ली है। पुलिस ने हत्या

के प्रयास, अवैध हथियार और हवाई फायरिंग के आरोपों में मामला दर्ज कर लिया है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि मनजीत और मीता बचपन के मित्र

हैं। 2024 के विधानसभा चुनावों में मीता ने निर्दलीय प्रत्याशी कपूर सिंह नरवाल का

समर्थन किया था, जबकि मनजीत कांग्रेस के इंदूराज भालू के पक्ष में था। राजनीतिक समर्थन

को लेकर दोनों के बीच कहासुनी और अंततः रंजिश की स्थिति बन गई। मीता ने स्पष्ट किया है कि उनकी मनजीत से कोई व्यक्तिगत दुश्मनी

नहीं है, फिर भी वह निशाना बने। बरोदा थाना प्रभारी महिपाल सिंह के अनुसार, पुलिस ने

मौके से सबूत एकत्र कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी फरार है, जिसकी तलाश जारी

है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना