Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोकराझार, 25 जुलाई (हि.स.)। असम के कोकराझाड़ जिलांतर्गत फकीराग्राम सहकारी समिति की वर्ष 2025-26 की वर्षिक साधरण सभा आगामी 30 जुलाई को कोराइटारी वीसीडीसी के सभागार में आयोजित होने जा रही है।
सभा में फकीराग्राम सहकारी समिति के सभी सदस्य, डीलर एंव हिस्सेदारों को उपस्थित रहने की फकीराग्राम सहकारी समिति के महासचिव मन दे समेत अन्य पदाधिकारियों ने आह्वान किया है। इसकी जानकारी आज फकीराग्राम सहकारी समिति के कार्यलय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में दी गयी।
हिन्दुस्थान समाचार / किशोर मिश्रा