जींद से बाहर सीईटी परीक्षा देने जाने वाले परीक्षार्थियों के लिए चलेंगी 832 बसें
बैठक में भाग लेते हुए डीसी व अन्य अधिकारी।


जींद, 25 जुलाई (हि.स.)। जिला प्रशासन द्वारा 26 व 27 जुलाई को आयोजित होने वाली सीईटी परीक्षा 2025 के सफलए सुरक्षित व पारदर्शी आयोजन की लिए जरुरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गई हैं। उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि परीक्षार्थियों की सुविधा को सर्वोपरि रखते हुए निशुल्क परिवहन, शटल सेवा, ड्यूटी मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति, हेल्पलाइन नंबरों की व्यवस्था तथा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं।

शुक्रवार को हरियाणा सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग (निगरानी एवं समन्वय प्रकोष्ठ) की ओर से सभी प्रशासनिक सचिवों की अपने-अपने जिलों के साथ वर्चुअल माध्यम से समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस कड़ी में प्रधान सचिव (श्रम) एवं प्रशासनिक सचिव राजीव रंजन ने सीईटी परीक्षा की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि किसी भी परीक्षार्थी को कोई असुविधा न हो, इसके लिए समय रहते सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जाएं।

उपायुक्त ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार हरियाणा रोडवेज के माध्यम से जिले से बाहर परीक्षा देने जाने वाले परीक्षार्थियों के लिए कुल 832 बसें चलाई जाएंगी। यह बसें सुबह के सत्र के लिए 3:30 बजे तथा सायंकालीन सत्र के लिए 9:00 बजे से संचालित होंगी। परीक्षा केंद्रों तक सुविधाजनक पहुंच के लिए शटल सेवा का भी विशेष प्रबंध किया गया है। यदि कोई परीक्षार्थी देर से पहुंचता है और निर्धारित बस छूट जाती है तो उसके लिए जीप व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है। इसके अतिरिक्त 20 रिजर्व बसें भी विभिन्न पिकअप प्वाइंट्स पर तैनात रहेंगी।

सीसीटीवी की जद में रहेंगे परीक्षा केंद्र

केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी देते हुए उपायुक्त ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर जेमर व सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की गई है। किसी को भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को केंद्र में ले जाने की अनुमति नहीं होगी। साथ ही परीक्षा केंद्रों के बाहर भी अनावश्यक भीड़ न हो, इसके लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। अपने निजी वाहनों से आने वाले परीक्षार्थियों के लिए पार्किंग व्यवस्था भी की गई है। परीक्षार्थियों को परिवहन और अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में सहायता प्रदान करने के लिए हेल्पलाइन नंबर 01681-245370, 9991574797, 9416094815, 9813080091, 9416516967, 9416663844, 9416017311, 7015269352, 7988899847 भी जारी किए गए हैं।

परीक्षा की निष्पक्षता व शांति बनाए रखने के लिए 49 परीक्षा केंद्रों पर ड्यूटी मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति की गई है। उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन परीक्षार्थियों को हरसंभव सुविधा व सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है ताकि वे पूर्ण मनोयोग से परीक्षा दे सकें। नियुक्त किए गए ड्यूटी मजिस्ट्रेटों को उपायुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने-अपने परीक्षा केन्द्रों पर लाइटए शौचालय आदि की तमाम व्यवस्था को चैक करना सुनिश्चित करें। समीक्षा बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त विवेक आर्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोनाक्षी सिंह, एसडीएम सत्यवान मान, सचिव आरटीए गिरीश, जीएम रोडवेज राहुल जैन, सीटीएम मोनिका रानी, डीईईओ सुभाष वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा