Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
इटावा -बिंदकी रेल परियोजना को शीघ्र शुरू करने की मांग
प्रेस क्लब अजीतमल ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र।
औरैया, 25 जुलाई (हि. स.)। वर्षों से लंबित पड़ी इटावा-बिंदकी रेल परियोजना को शुरू कराने के लिए अब अजीतमल क्षेत्र की जनता ने एक बार फिर से आवाज बुलंद की है। इसी क्रम में प्रेस क्लब अजीतमल, औरैया के अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार गुप्ता ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित एक पत्र भेजा है, जिसमें इस महत्वपूर्ण रेल परियोजना को जल्द शुरू कराने की मांग की गई है।
पत्र में बताया गया है कि यह परियोजना वर्ष 2016 में सर्वे के बाद प्रस्तावित की गई थी, लेकिन आज तक रेल मंत्रालय द्वारा इस योजना पर कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है। इस परियोजना के शुरू होने से न केवल जनपद कानपुर देहात, औरैया व इटावा के लोग लाभान्वित होंगे, बल्कि बुंदेलखंड क्षेत्र के नागरिकों को भी बेहतर और सुलभ यातायात सुविधा मिलेगी।
पत्र में विशेष रूप से बकेवर, बाबरपुर -अजीतमल, मुरादगंज, सिकंदरपुर, राजपुर. सट्टी, पुखरायां, मुसानगर, घाटमपुर, जहानाबाद जैसे कस्बों व स्टेशनों का उल्लेख किया गया है, जो इस रेल मार्ग के माध्यम से सीधे बड़े शहरों से जुड़ जाएंगे। इससे स्थानीय व्यापारियों, छात्रों व नौकरीपेशा लोगों को बेहतर आवागमन सुविधा उपलब्ध होगी और क्षेत्र के समग्र विकास को गति मिलेगी।
प्रेस क्लब अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार गुप्ता ने पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री से अपील की है कि जनहित को देखते हुए इस बहुप्रतीक्षित रेल परियोजना को प्राथमिकता देते हुए शीघ्र शुरू कराया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि यदि यह योजना जल्द चालू होती है, तो क्षेत्र की जनता सरकार की सदैव आभारी रहेगी।
हिंदुस्थान समाचार / सुनील कुमार
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार