Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नैनीताल, 25 जुलाई (हि.स.)। जनपद में हुए पंचायत चुनाव के दौरान एक अभिकर्ता ने बुढलाकोट ग्राम पंचायत की मतदाता सूची की शुद्धता पर गंभीर सवाल उठाये हैं। मतदान अभिकर्ता विजय बुढलाकोटी ने पीठासीन अधिकारी व सेक्टर मजिस्ट्रेट को शिकायत पत्र प्रेषित किया है।
पत्र में आरोप लगाया गया है कि पंचायत चुनाव के दौरान उपयोग में लायी गयी मतदाता सूची में बड़ी संख्या में ऐसे व्यक्तियों के नाम शामिल हैं, जो इस क्षेत्र के निवासी नहीं हैं, और इससे निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता व वैधता पर आघात हुआ है।
शिकायत पत्र में बताया गया है कि उक्त सूची में हरिद्वार, नैनीताल, दिल्ली, उड़ीसा, हल्द्वानी व पवलगढ़ जैसे दूरस्थ क्षेत्रों के व्यक्तियों को भी मतदाता के रूप में दर्ज किया गया, जबकि उन्होंने नगर पालिका चुनावों में भी मतदान किया था। पूर्व में इस संबंध में आपत्ति पत्रों के माध्यम से निर्वाचन आयोग को प्रमाण सहित जानकारी दी जा चुकी है, जिस पर जांच भी हुई और नैनीताल से 35 आपत्तियों को स्वीकारते हुए सूची को अशुद्ध माना गया। शिकायतकर्ता के अनुसार उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय ने भी इस मतदाता सूची की त्रुटियों को स्वीकारते हुए आगे की जांच के निर्देश दिये हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी