Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भोपाल, 25 जुलाई (हि.स.)। मध्य प्रदेश में नशे के अवैध व्यापार को सियासी मुद्दा बनाते हुए शुक्रवार काे भाेपाल के राेशनपुरा चाैराहे पर कांग्रेस जिला कमेटी ने प्रदर्शन किया और राजधानी भोपाल में ड्रग्स की बिक्री पर सरकार को घेरा। जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन के बाद कांग्रेसियाें ने प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया।
दरअसल, कांग्रेस ने आज का यह प्रदर्शन हाल ही में भोपाल में पकड़ी गई एमडी (MD) ड्रग्स की भारी मात्रा, लगातार बढ़ रही ड्रग्स की सप्लाई और नशे की बढ़ती गिरफ्त को लेकर जन-जागरूकता एवं सरकार की विफलता के विरोध में किया गया। कांग्रेसजनों ने आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश में ड्रग्स माफिया को सत्तारूढ़ भाजपा नेताओं का संरक्षण प्राप्त है, जिसके चलते भोपाल जैसे शांति प्रिय शहर में भी अब नशे की जड़ें गहरी होती जा रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि युवाओं को नशे के दलदल में धकेलने वाले इन माफियाओं के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है।
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जिला अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना ने कहा कि यदि शीघ्र ही ड्रग्स की रोकथाम के लिए सरकार ने ठोस और पारदर्शी कदम नहीं उठाए, तो कांग्रेस सड़क से लेकर विधानसभा तक संघर्ष करेगी। इस प्रदर्शन में पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, लोकसभा प्रत्याशी रहे अरुण श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव गुड्डू चौहान, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष संतोष कसाना, युवा कांग्रेस कार्यवाहक जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अक्षय तोमर बड़ी संख्या में कांग्रेसजन, युवक कांग्रेस, एनएसयूआई, महिला कांग्रेस एवं जिला कांग्रेस भोपाल शहर के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे