सड़क पर मजार को लेकर विवाद, अधिवक्ता ने हनुमान चालीसा पाठ का किया ऐलान
मौके पर फोर्स


वाराणसी, 25 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद में शिवपुर थाना क्षेत्र स्थित मीरापुर बसही में सड़क पर बनी सैयद बाबा की मजार को लेकर शुक्रवार को तनाव की स्थिति बन गई। एक अधिवक्ता के मजार पर हनुमान चालीसा का पाठ करने की घोषणा के बाद पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया। एहतियातन मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

दरअसल अधिवक्ता विनीत कुमार सिंह ने जिलाधिकारी को एक पत्रक सौंपकर शिकायत की थी कि भोजूबीर—सिंधोरा मार्ग पर सड़क के बीच मजार के कारण आए दिन जाम की स्थिति बनती है, जिससे राहगीरों को भारी परेशानी होती है। अधिवक्ता ने प्रशासन से इस समस्या का शीघ्र समाधान निकालने की अपील की थी। प्रशासन से कोई ठोस कार्रवाई न होते देख अधिवक्ता ने शुक्रवार काे मजार पर हनुमान चालीसा पाठ करने की घोषणा कर दी। इस घोषणा के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। शिवपुर थाना प्रभारी व एसीपी कैंट नितिन तनेजा स्वयं मौके पर पहुंचे और क्षेत्र में गश्त कर स्थिति पर नजर बनाए रखी।

अधिवक्ता को फिलहाल उनके घर में नजरबंद किया गया है और मजार के आस-पास अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि किसी भी प्रकार की सांप्रदायिक तनाव या कानून-व्यवस्था की समस्या न उत्पन्न हो।

उधर, अधिवक्ता विनीत सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है कि मीरापुर बसही स्थित यह मजार कई सालों से बीच रोड पर होने के बावजूद नहीं हट रही है। जबकि उत्तर प्रदेश की सरकार की स्पष्ट नीति है कि रोड पर अतिक्रमण वाले मंदिर मस्जिद हटा कर कहीं अन्यत्र स्थापित किया जाए। काशी के कई पौराणिक मंदिर हटा कर अन्य जगहों पर किए गए हैं। पूर्व में भी हम लोगों ने इस मजार को लेकर ज्ञापन दिया था। प्रशासन अगर कार्यवाही करता है तो ठीक है अन्यथा आन्दोलन करने का मार्ग खुला है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी